दर्शन के बाद महाप्रसाद का आयोजन
काबरी महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता








हीरालाल सुथार
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: काबरी गांव स्थित प्राचीन काबरी महादेव मंदिर जहां शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्तों का मेला लगा रहा। सुबह से भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा।वहीं अभिषेक भी हुआ और महाप्रसाद भंडारे का आयोजा हुआ। जिसके बाद सभी सभी भक्तों ने महा प्रसाद का लाभ लिया मंदिर परिचार को लाइट की रोशनी से नहलाया गया।