Friday, March 14, 2025

Epaper

आमेट में निकली भव्य महादेव की शोभायात्रा

बैलगाड़ी ट्रैक्टर में हिंदू देवीदेवताओं की प्रतिमाओं के साथ सैकड़ो भक्त हुए शामिल

साधु संतों के भेष में खूब करतब दिखाए कलाकारों ने

                      पवन वैष्णव

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट भव्य शोभा यात्रा का आयोजन नगर पालिका द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री राम धर्मशाला से दोपहर तीन बजे बैलगाड़ी रथ और ट्रेक्टर में भगवान देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सज्जा धज्जा कर देश के नामी सनातन संस्कृति के विशेष संतो के भेष धारण कर करतब दिखाते सैकडो कलाकारों बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते सनातनियों के साथ शिव बारात निकली जो विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि 10 बजे के करीब वेवर महादेव मंदिर पहुंची ।  भारत में भगवान वेवर महादेव की छवि  रथ पर बिराज मान कर चवर  करते पुजारी  वो विशेष रथ जिनपर वेवर महादेव की छवि विराजित वो साथ चलता रहा। इस भारत में राजनैतिक धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में कम करने वाले महानू भाव बड़ी संख्या में शामिल हुए।जहां पर मध्य रात्रि में शिव गौरी विवाह का आयोजन किया गया । इसी के साथ आज आयोजित होगा पवित्र शिव रात्रि का मेला यह जानकारी पंडित मोतीलाल महाराज ने दी

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी