


धीरज दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
हवन अभिषेक के साथ महा प्रसाद का वितरण
मुंबई:पवई मरुधर मंडल पवई के द्वारा भगवान शिव जयंती हनुमान जयंती के पवन अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया ओर हवन पूजन हुआ ।ओर भक्तों ने लाईन में लग दर्शन आशीर्वाद लिया।ओर महाप्रसाद लिया प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन रखा गया।यह जानकारी मेवाड़ जांगिड़ ब्राह्मण सेवा समिती मेवाड़ मुंबई अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ सुथार मालीखेड़ा ने दी।