शिवलिंग,नन्दी की स्थापना राजपरिवार व ग्रामीण रहे मौजूद

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट कांग्रेस के पूर्व नेता व जिलोला ठिकाने के ठाकुर स्व. पुरषोत्तम सिह चुंडावत की नवनिर्मित छतरी का लोकार्पण राजपरिवार आमेट व राजपरिवार जिलोला के सानिध्य में ग्रामीणों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वर्तमान में जिलोला ठाकुर दिलीप सिंह चुंडावत ने बताया। की हमारे पिता स्व. पुरषोत्तम सिह चुंडावत का देवलोकगमन 15 दिसम्बर 2015 को हुआ था।जिनकी वर्तमान में जिलोला ग़ांव के बाहर महासतिया परिसर में मार्बल पत्थरो के पर सुंदर नक्कासी कर छतरी का निर्माण करवाया गया।साथ पूर्व में हमारे पूर्वजो की बनी 5 अन्य छतरियों व 3 चबूतरों का भी जीर्णोद्धार करवाया गया।जिन पर कलश,शिवलिंग व नन्दी भगवान को स्थापित करते हुए लोकार्पण किया गया।इससे पूर्व छतरी परिसर में विद्धवान पण्डित ब्रह्मदत्त,अशोक कुमार,चन्द्रेश कुमार,नारायणलाल दाधिच,अर्जुनलाल सुखवाल, पुरोहित मदनलाल आदि के द्वारा विधिविधान पूर्वक यज्ञ हवन करवाया गया।इस दौरान महामंडलेश्वर संत सीताराम दास झडोल,रावत जयवर्धन सिह चुंडावत आमेट,ठाकुर धीर सिह,ठाकुर ज्ञान सिह,कुंवर जन्मेजय सिहभान सिंह,ठाकुर बलवंत सिंह चुंडावत कोशीथल,मान सिंह कानोता,शत्रुंजय सिंह,कौशलेंद्र सिंह देवगढ़,पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत आमेट, मुकुट माधव सिंह झोर,कुंवर जितेंद्र सिंह लिकी,उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी,नरेंद्र सिंह चुंडावत पूर्व सीबीईओ,वीरेंद्र सिंह फ़लासिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजसमन्द हरिसिंह राठौड़,रतनसिंह राठौड़ कांजी का खेड़ा,समाज सेवी मिश्री लाल,अर्जुनलाल चौधरी,योगेंद्र सिंह परमार,जिलोला सरपंच रामलाल गुर्जर,तेजसिंह चुंडावत सरपंच लिकी,मांगीलाल गुर्जर,गणेशलाल सुथार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।