



विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
पालघर: मुंबई के उप नगर नालासोपारा में संघ का गौरव बढ़ाना हमारा परम संकल्प हो साध्वी मंगल प्रज्ञा कांदिवली चातुर्मास के पश्चात् गुरुनिर्देशानुसार सूरत की ओर निरन्तर विहाररत साध्वी प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा अपनी सहवर्तिनी साध्वियों के साथ मार्गवर्ती श्रद्धालुओं की संभाल करती हुई । नौ दिन सफलतम वसई प्रवास के पश्चात् आज नालासोपारा पधारी, जहां श्रावक समाज ने भव्य हार्दिक स्वागत किया। विहार सेवा में संभागी वसई एवं नालासोपारा के श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित करते हुए साध्वी प्रोफेसर मंगल प्रज्ञा ने कहा-हमें दुर्लभतम मानव का भव मिला है। जिन्दगी को जागरूकता के साथ जीना है। प्राप्त स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाना है। जिन्दगी का हर क्षण अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गंवाएं । आनन्द शांति और शक्ति की प्राप्ति के लिए साधना करते रहें। अध्यात्म का प्रकाश व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जानें वाला है। समय का मूल्य आंकने वाला मानव अपने मन के हर स्वप्न को साकार कर लेता है। साध्वी ने कहा जहां जीवन होता है वहां परिस्थितियों का उतार-चढ़ाव होता रहता है। हमें विवेक – चेतना से आगे बढ़ते रहना है। हम सौभाग्यशाली है। जिन्हें जिनशासन मिला, भिक्षुशासन मिला, वर्तमान में महातपस्वी आचार्य महाश्रमण जी की विकासमयी शासना प्राप्त है। देव, गुरू और धर्म पर हमारी श्रद्धा बनी रहे। गुरु इंगित की आराधना और संघ की प्रभावना के लिए हर वक्त तैयार रहे। संघ की शक्ति, गुरु की शक्ति ही हमारी सफलता का राज है। हमें संघ का गौरव बढ़ाना है।
साध्वी ने कहा तेरापंथ का श्रद्धालु श्रावक समाज साध्वियों की सेवा में जागरुक रहता है। गुरुकृपा से 9 दिन वसई प्रवास के बाद आज हम नालासोपारा आएं हैं। हमारे प्रवास का सभी को लाभ उठाना है।
साध्वी सुदर्शन प्रभा, साध्वी अतुलयशा, साध्वी राजुल प्रभा, साध्वी चैतन्य प्रभा और साध्वी शौर्य प्रभा ने सामूहिक संगान से वातावरण में समरसता भर दी।
तेरापंथ सभा वसई के अध्यक्ष भगवती चौहान ने कृतज्ञता ज्ञापन के साथ आगामी यात्रा की मंगल-कामना की।नालासोपारा तेरापंथ सभा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश धाकड़ एवं जैन संस्कारक पारस बाफना ने साध्वी के पर्दापण पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला’ के बैनर का तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा द्वारा अनावरण किया गया ।