Friday, March 14, 2025

Epaper

सज्जनगढ़ अभयारण्य की आग चौथे दिन भी नहीं हुई काबू

                     रिया व्यास

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर। सज्जनगढ़ अभयारण्य में लगी आग चौथे दिन भी बेकाबू रही। आग की लपटें पहाड़ी पर बने पैलेस के काफी निकट पहुंच चुकी है। उदयपुर रेंज और वाइल्ड लाइफ के वन कार्मिक तथा दमकलें आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, लेकिन शुक्रवार रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अभयारण्य का करीब 50 हेक्टेयर से ज्यादा इलाका राख हो चुका है। शुक्रवार को मानसून पैलेस के काफी निकट तक लपटें दिखाई दी। पहाड़ी क्षेत्र की आग बुझाने के लिए वनकार्मिकों को उतारा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता, सीसीएफ सुनील छिद्री और डीएफओ सुनील कुमार सिंह समेत प्रशासनिक और वन अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालांकि, आबादी क्षेत्र और बायोलॉजिकल पार्क अब तक सुरक्षित है। गुरुवार रात कुछ लपटें बायोलॉजिकल पार्क में बने पिंजरे के निकट लगी थी, लेकिन उसे तत्काल बुझा लिया गया।
शहर में पिछले चार दिन से रात-दिन सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। उदयपुर फायर स्टेशन की 15 दमकलें दिन-रात आग बुझाने के लिए दौड़ रही हैं। चित्तौड़गढ़ और राजसमंद से भी दमकल यहां मंगवाई गई है। दमकलें अब तक करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा फेरे लगा चुकी है। वनकार्मिकों के साथ फायर स्टेशन के कर्मचारी भी आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी