


दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के गांवों में पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाएं हुई हे ।जिसमे हजारों मवेशियों का निवाला जलकर राख हो गया। कड़िया निचली भागल ,काकरवा पिपला के साथ उदयपुर के सजनगढ़ के पहाड़ों पर भी आग ने खूब तांडव किया ओर उसमें चारा हुआ जलकर खाक। वैशाख मास में तेज हवाओं के साथ छोटीसी गलती से आग तुरंत फैलती है।ओर उसी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल होता हैं।
किसानों के पालतू मवेशियों के खाने के संकट पैदा हो गए। हजारों रुपए का चारा लाए तो कैसे रुपए भी होने चाहिए । सरकार पीड़ित किसानों ग्रामीणों को पटवारी ग्रामसचिव सरपंच के माध्यम सर्वे कराए और उनके अनुसार मुआवजा दिलाए। पहाड़ों में खेती की जमीन बहुत कम होती हैं।ओर बाकी जगह घास जो पालतू मवेशियों के लिए उनको मुआवजा मिलना ही चाहिए।