Friday, March 14, 2025

Epaper

केलवाड़ा क्षेत्र में आग का तांडव मवेशियों का निवाला हुआ खाक

                  दिनेश पालीवाल

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

कुंभलगढ़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के गांवों में पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाएं हुई हे ।जिसमे हजारों मवेशियों का निवाला जलकर राख हो गया। कड़िया निचली भागल ,काकरवा पिपला के साथ उदयपुर के सजनगढ़ के पहाड़ों पर भी आग ने खूब तांडव किया ओर उसमें चारा हुआ जलकर खाक। वैशाख मास में तेज हवाओं के साथ छोटीसी गलती से आग तुरंत फैलती है।ओर उसी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल होता हैं।
किसानों के पालतू मवेशियों के खाने के संकट पैदा हो गए। हजारों रुपए का चारा लाए तो कैसे रुपए भी होने चाहिए । सरकार पीड़ित किसानों ग्रामीणों को पटवारी ग्रामसचिव सरपंच के माध्यम सर्वे कराए और उनके अनुसार मुआवजा दिलाए। पहाड़ों में खेती की जमीन बहुत कम होती हैं।ओर बाकी जगह घास जो पालतू मवेशियों के लिए उनको मुआवजा मिलना ही चाहिए।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी