राजसमन्द के 100फ़ीट रोड स्थित है। हनुमान मन्दिर व्यवस्था समिति के हुए चुनाव

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद. राजनगर जिला मुख्यालय के 100 फीट रोड बजरंग चौराहा विराजित भव्य हनुमान मंदिर की व्यवस्था समिति श्रीबालाजी महाराज सेवा समिति के चुनाव हुए जिसमें कैलाश निष्कलंक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए।
समिति के चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए, जिसमें प्रातः 8 बशसे दोपहर 2 बजे तक 114 मतदाताओं में से कुल 110 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शाम 4 बजे मतगणना की गई। इसमें समिति के अध्यक्ष पद पर कैलाश निष्कलंक, उपाध्यक्ष पद पर भेरूलाल माली, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश माली, सचिव के पद पर सुरेश प्रजापत एवं सुरेश माली सह कोषाध्यक्ष पर निर्वाचित घोषित किए गए। सभी पदाधिकारियों को मन्दिर प्रांगण में पंडित शशिकांत द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई ।