Friday, March 14, 2025

Epaper

TPF मुंबई वेस्टर्न का साइक्लोथॉन 3.0 का सफल आयोजन हुआ

      विकास धाकड़/हिरादास वैष्णव
     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई वेस्टर्न ब्रांच द्वारा साइक्लोथॉन 3.0 का सफल आयोजन संजय गांधी नेशनल पार्क में किया गया । इसका उद्देश्य आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के अंतर्गत चाइल्ड एजुकेशन के लिए फण्ड रेज करना था। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक सदस्यों की सहभागिता दर्ज की गयी। इसके मुख्य अतिथि टीपीएफ राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी थे । कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति टीपीएफ ज़ोनल अध्यक्ष कमल मेहता, मंत्री राहुल डांगी, सीनियर मेम्बर के एल परमार, थानमल बैद, कमला बैद, राष्ट्रीय फुचुरा कन्वीनर मनीष कटारिया की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रशांत परमार, कोषाध्यक्ष विकास हिरण, कन्वीनर कुणाल चोरड़िया, गीतिका कोठारी , हर्षल गेलड़ा, पूजा धरेवा, साईरा बैद, शांतेश जैन, सचिन बोहरा, सुनील बैद, अभिषेक बोहरा आदि का योगदान रहा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी