विधायक को सौंपा संगठन का मांगपत्र



पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण सिंघवी माहेश्वरी द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पालीवाल एवं संघ के पदाधिकारी ने स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में संगठन द्वारा विधायक को ऊपरना ओढ़ाकर खाटूश्याम जी की तस्वीर भेंट की और साथ ही अपने संगठन का मांग पत्र दिया संगठन के मांग पत्र में इनकी प्रमुख राजस्थान सरकार के बजट 2025 -26 के कार्मिक कल्याण विषय बजट घोषणा के बिंदु संख्या 97(1 )की घोषणा को पूर्ण करते हुए अनुभव अवधि में दो वर्ष की छूट दिए जाने की अवधि का परिपत्र गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी कर संविदा सेवा नियम 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान के अंतर्गत कार्यरत पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के स्थाई पदों का सृजन का नियमित करने की प्रक्रिया दिन कार्य योजना के साथ में सम्मिलित करते हुए। शीघ्र नियमितीकरण कर प्रदेश भर के हजारों परिवारों के संघर्ष के सपनों को साकार कर अपने वादे को शीघ्र पूरा करने को कहा ।होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष राकेश पालीवाल जिला कोषाध्यक्ष कपिल पालीवाल दिनेश पारीक ब्लॉकराजसमंद अध्यक्ष सत्यनारायण लोहार रविंद्र सिंह राव राजेश खंडेलवाल प्रकाश नाथ वसीम अकरम सूर्य कुमार आमेटा खुश कुमार श्रीमाली चुन्नीलाल नितेश अमेटा सहित संगठन के सेकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित थे