
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:केलवाड़ा के मजेरा ग्राम में अहमदाबाद में अपने गुरुदेव की मूर्ति का अनावरण ओर मार्ग के नामांकरण के सफल आयोजन कराकर आचार्य रविशेखर जी महाराज आदि ठाणा 2 का गांव में भव्य प्रवेश हुआ हे। इस दौरान ओम प्रकाश मेहता नरेन्द्र सिंघवी,मुकेश कोठारी ,संजय राठौड़ आदि के साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे। आचार्य रविशेखर जी महाराज मजेरा से केलवाड़ा तलादरी आदि के लिए दो दिन बाद प्रस्थान करेंगे।