


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मुंबई ओर उसके उपनगर के साथ ही हिंदू धर्म ओर सनातन संस्कृति के अनुसार होलिका दहन का आयोजन हुआ ।ओर महिलाओं बहुओं ने होलिका की पूजा अर्चना कर परिक्रमा कर होली उत्सव का आयोजन पूरे देश हो हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।होलिका दहन के पहले महिलाओं द्वारा पूजन कर जल से परिक्रमा की और दीपक अगरबत्ती जलाने के साथ होलिका की पूजा सम्पन्न होने के साथ होलिका का दहन किया गया। परंपरा अनुसार गोबर के कंडे ओर गोबर के छोटे छोटे विल वड़ोलिया की माला पहनाई गई।जो गांवों में सदियों से चली आ रही हैं।ओर होलिका की राख को घरों में लेजाई जाती हे ।उसे शुभ माना जाता है।