
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: चारभुजा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सेवंत्री भगवान रूपनारायण का पावन धाम के सरपंच विकास दवे का रात होली उत्सव में गैर खेलते समय आए हृदयघात से निधन हो गया। विकास दवे मिलनसार और कर्मठ तेजतर्रार सरपंच थे।ग्राम पंचायत का विकास उनके कार्यकाल में बहुत हुआ।लोगो के बीच हमेशा उपलब्ध रहने वाले विकास दवे का कम उम्र में चले जाने से परिवार ओर ग्राम पंचायत के निवासियों को बहुत बड़ा आघात लगा है।