
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ बरा आश्रम सूरजकुंड के महंत अवधेशानंद महाराज ने आज शुक्रवार को भक्तों संग केसर से होली खेली रंगों का पर्व रंग लगाकर होली उत्सव मनाया।
इस दौरान संत ने आश्रम सूरजकुंड में आने वाले सभी भक्तों के साथ केसर से होली खेली । सुबह से भक्तो का ताता लगा रहा हैं।