
पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
डिजिटल डेस्क मुंबई :सूरत से बिनोल पंचायत स्थित सुथारो की भागल हाल सूरत निवासी सम्पत किशन लाल सुथार 38 वर्ष बुधवार 12/3/2025 सुबह 11:30 को घर से ना ही फोन रुपए पैसे नहीं किसी से बताए ओर निकल गया। मोबाईल घर पर ही छोड़ के गया हे। सम्पत किशन सुथार जिसका रंग सावला 5.5 हाइट ओर युवा जो सूरत के
सारथि कॉम्पेक्स न्यू सिटिलाईट रोड सूरत में रहता था । जिस किसी को दिखे तो सूचना इन नंबर
Mo 9725528130
Mo 8160748820 पर सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।यह जानकारी बीजेपी नेता हीरालाल लाल सुथार बिनोल ने दी।