Friday, March 14, 2025

Epaper

मुंबई में प्रवासी महिलाओं का दशा माताजी पर्व शुरू

दशा माताजी की कहानियां कहती मेवाड़ की बहन बेटियां

                  पायल दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: होलिका दहने के दुसरे दिन से राजस्थान सहित देश प्रदेश विदेश में व्यापार नौकरी करने वाले सभी राजस्थानी और मेवाड़ी सभी बहु बेटियों महिलाएं द्वारा अपने परिवार में धन धान्य रुपए पैसे की कभी कमी न रहने दे।ओर कोई परिवार सुखी रहे ।ओर लंबी उम्र की कामना के लिए पहले ठंडा बनाया जाता और दशा माताजी के दश दिन माताजी की बाते महिलाएं कहती हे ।
छठवें दिन भोजन बनाया जाता उसे सातवें दिन ठंडा भोजन खाया जाता।परिवार द्वारा ओर 10 वे दिन पूजा अर्चना कर दशा माताजी के पर्व को मनाया जाता है।ओर ये राज्य ओर देश विदेश में मेवाड़ मारवाड़ की बहन बहु बेटियां पवन पर्व के रूप में मनाती है।अपने परिवार के लिए ओर 10 वे दिन वेल ली जाती हे ।जो गले में पहनती है।आज से दशा माताजी पर्व शुरू हुआ हैं। फोटो केप्शन मुंबई के मीरा रोड़ स्थित शान्ति नगर सैक्टर 2 अम्बे माताजी के मंदिर में दशा माताजी की कहानियां कहती ललिता प्रकाश दवे, ऊषा कृपाशंकर दवे,किरण लक्ष्मी लाल जोशी,संगीता चंदू जोशी,श्रीमती घांची आदि।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी