Friday, March 14, 2025

Epaper

मोटरकार स्कूटर चोरी के आरोपी को वालिव पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की कार और एक्टिवा स्कूटर जिसकी 12.25लाख कीमत को किया बरामद

             छगनसिंह पवार

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

वसई : वसई के वालिव पुलिस थाने में 21 मई को अब्दुल मलिक असलम मनिहार ने मामला दर्ज करवाया जिसमें उन्होंने अपनी हुडाई वेरना कार जिसका नंबर MH 03 DK 5956 बिल्डिंग के बाहर पार्क की थी जहां से 20 मई से 21 मई रात के बिच गाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो गई । इस पर पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 ने बढ़ती वाहन चोरियो को देखते हुए तुरंत चोरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इस पर सहाय्यक पुलिस उपायुक्त उमेश माने पाटील तुलिंज विभाग एवम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे वालिव पोलीस थाने के मार्गदर्शन में वालिव पोलीस थाने के सहाय्यक पोलीस निरीक्षक सचिन सानप क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरो के माध्यम से वसई पूर्व धुमाल नगर के लक्ष्मी टॉवर विट्ठल मंदिर के पास वसई पूर्व जिला पालघर राजस्थानी मेवाड़ निवासी रामसिंह उदयसिंह परमार आयु 22 वर्ष को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर हुंडई वेणु मोटरकार और एक्टिवा स्कूटर आदि जिसकी कीमत 12 लाख 25 हजार के करीब आकी गई वो बरामद किया । इस करवाई में पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चोगले श्रृंगी परिमंडल 2 वसई सहाय्यक पुलिस उपायुक्त उमेश माने पाटील, तुलिंज विभाग पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे वालिव पोलीस थाने पोलीस निरीक्षक जिलानी सय्यद के मार्ग दर्शन में स.पो.नि सचिन सानप. पो. हवा/मुकेश पवार,मनोज मोरे,किरण म्हात्रे,सचिन दोरकर,सतीश गांगुरडे, बालु कूटे, पो. अम/ विनायक राऊत,अभिजीत गढ़री आदि की टीम ने सफल करवाई की

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी