पिता इलेक्ट्रिशियन माता ग्रहणी मुंबई के मीरारोड में करते हैं काम। लो

केश दवे
लोकेश दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:राजसमन्द नाथद्वारा के उथनोल मकाता की होनहार छात्रा तनीषा हरिसिंह कितावत ने 10 वी बोर्ड के एक्जाम में 94 प्रतिशत अंक लाकर परिवार समाज सहित मेवाड़ का नाम रोशन किया तनीषा के पिता हरिसिंह इलेक्ट्रिशियन का काम करते है । इलेक्ट्री की छोटी दुकान चलाते हैं माता भागू कुंवर ग्रहणी है ।जो दो बच्चियां पूजा जिसने 2024 के 12 वी बोर्ड में 72 प्रतिशत अंक लाई और छोटा भाई राजवीर 8 वी बोर्ड में 85 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए । मुंबई के मीरारोड में रहते हैं। परिवार गरीबी में पला मगर कड़ी मेहनत कर अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाने में न गर्मी देखी न सर्दी लगे रहे ।संघर्ष करके आज बच्चों को पढ़ा रहे।बड़ा भाई सोहन सिंह जो ( बहुत कम पढ़ा) मगर वो हरिसिंह को मुंबई लाया दोनो भाई इलेक्ट्रिशियन का काम साथ मिलकर करते दुसरे की दुकान में बैठते और खुद की दुकानें ली और घर लिया शादी की ओर बच्चो को पढ़ाया बड़े भाई का बड़ा पुत्र पुष्कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और छोटा नरेंद्र अभी 9 वी में पढ़ाई कर रहा ।जब की दोनो भाइयों ने अपनी मेहनत कर दुकान की ओर मुंबई शहर में मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। दोनो भाइयों की धर्म पत्नियां सोसर कुंवर और भागू कुंवर जिन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए जीवन का अनमोल समय और पैसा लगा दिया।।पूजा नीट करके डॉक्टर और तनीषा सीए और भाई भी यूपीएससी करने का लक्ष रखा है।