वन विभाग जागा मासूम को निवाला बनाने के बाद की सफल कार्यवाही कृ
पाशंकर दवे
प्रकाश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद जिले के देलवाड़ा पंचायत समिति के गोडवा भील बस्ती में गुरुवार को दो वर्षीय मासूम बच्चे का शिकार करने वाले आदमखोर पैंथर को वन विभाग ने शुक्रवार को वन विभाग जागा मासूम को निवाला बनाने के बाद की सफल कार्यवाही सफलतापूर्वक पिंजरे में कैद कर लिया है। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल था, लेकिन पैंथर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। गुरुवार शाम को गोडवा भील बस्ती में 2 साल का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी, एक आदमखोर पैंथर ने बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला और शव को घसीटते हुए जंगल में ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। वन विभाग ने आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। शुक्रवार सुबह, पैंथर शिकार की तलाश में पिंजरे में रखे गए चारे के लालच में आ गया और कैद हो गया।
ग्रामीणों में राहत:
आदमखोर पेंथर को इंसानी खून मुंह लगने के कारण जब पैंथर के पकड़े जाने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो सभी देलवाड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें एक बड़े खतरे से बचाया है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए पैंथर को पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। साथ ही, वन विभाग ने इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।