Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभुजा तहसील के बाहर हैंड पंप की जगह  पानी की मोटर डाली पाइप लगाकर टंकी का किया उद्घाटन

तहसीलदार राजेश शर्मा व भामाशाह बाबूलाल राठौड़ ने सयुक्त रूप से किया शुभारंभनी

ष दवे

                 मनीष दवे

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील के बाहर भामाशाह बाबूलाल राठौड़ के आर्थिक सहयोग एवं चारभुजा  तहसील दार राजेश शर्मा द्वारा  सरपंच धर्मचंद्र के प्रयास पर तहसील के बाहर चौराहे पर खराब पड़े हेड पंप को हटवा कर ट्यूबवेल  में पानी की मोटर लगवाई तथा पानी की टंकी बनवाकर पाइप लाइन के साथ नल लगवा दिए। जिसका आज एक  जून शनिवार के दिन शुभ समय पर   तहसीलदार राजेश शर्मा,और भामाशाह बाबूलाल राठौड़, धर्मचंद सरगरा के हाथों से रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। जहां पर आने जाने वाले  लोगों सहित वाहन चालकों ग्रामीणों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने को  अब मिलता  रहेगा शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों के साथ बसंत कुमार पालीवाल, हीरालाल जोशी, आराई बाबूलाल,शांतिलाल टेलर, सुरेश पंचोली, नंदलाल पंचोली, शंभू लाल पंचोली ,देवेंद्र सहित स्थानीय व्यापारी एवम गणमान्य सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।और इस पुण्य कार्य के लिए भामाशाह समाज सेवी बाबूलाल राठौड़ का माला पहना तहसीलदार शर्मा ने स्वागत सत्कार किया और कहा की बाबूलालजी राठौड़ ने चारभुजा तहसील के कई गांवों में विभिन्न समाज के लिए नि :स्वार्थ सेवा की  है।और सर्व समाज के लिए आप भामाशाह बन लोगों की सेवा में समर्पित आप का दिल से आभार  और पुण्य काम करते रहे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी