Saturday, March 15, 2025

Epaper

हिंदू धर्म का पतन रोकना संस्कार शिविर के माध्यम से ही संभव जिला मुख्य न्यायाधीश: काच्छववाल ,

मनीष दवे

               मनीष दवे

    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा निकटवर्ती कसार गांव में 24 वर्षों से चलाए जा रहे सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान द्वारा शिविर के माध्यम से आज हमारी धर्म संस्कृति से विमुख होती जा रही युवा पीढ़ी दिन-ब-दिन गर्त में जाते देख कसार जेसे छोटे से गांव में सन 2000 से पंडित स्वर्गीय कन्हैयालाल द्विवेदी द्वारा वट वृक्ष खड़ा किया ।उसी की छाव में आज यह शिविर चल रहा है।शनिवार को प्रातः संध्या के समय पहुंचे राजसमंद के जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काच्छववाल ने कहा कि हिंदू धर्म का पतन रोकने के लिए ऐसे संस्कार शिविर के माध्यम से ही संभव है। क्योंकि आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म से विमुख होती जा रही हैं। आज हमारे सामने बैठे ब्राह्मण बाटुको के अंदर से अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान इतना फैलाओ की आने वाली पीढ़ी पुनः अपने धर्म के पथ पर चलने लगे। आपकी गुरुत्वाओं को नमन करता हूं। वहीं उन्होंने न्यायपालिका से जिस तरह की सहायता तन, मन, से करने के लिए तैयार हू। संस्थान द्वारा आए अतिथियों का स्वागत पंडित उमेश द्विवेदी पंडित प्रशांत व्यास निलेश पालीवाल श्रवण पालीवाल द्वारा तिलक ऊपरना मेवाड़ी पगड़ी बंधा कर किया गया। वहीं न्यायाधीश के साथ उनकी धर्म पत्नी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीता पाठक सुरेंद्र दीक्षित रमेश पालीवाल आरसी व्यास जगदीश पालीवाल आदि उपस्थित थे। वही पंडित यश एवं पंडित सौरभ कास्य नासिक द्वारा मंत्रोंचार के साथ ही आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पंडित योगेश त्रिवेदी द्वारा प्रतिदिन की दिनचर्या की जानकारी अतिथियों को बताई। पंडित भारत पानेरी, गोविंद पालीवाल, सरपंच विकास दवे सहित सैकड़ों वेदविध्यार्थी उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी