दादा दादी मम्मी की मौत से परिवार में मचा था हाहाकार
मगर पापा की परी ने दुःख की घड़ी में सय्यम धैर्य से परीक्षा प्रथम श्रेणी में की पास
नरेंद्र
पालीवाल

नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: नाथद्वारा भगवान श्रीनाथजी की नगरी में भगवान श्री नाथजी के मंदिर में प्रसाद वितरण का काम करने वाले नरेंद्र पालीवाल जिनकी सुपुत्री नीति पालीवाल राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम घोषित हुए उसमे 12 वी की परिक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर परिवार में खुशी लाने का बहुत बड़ा काम किया है। पिछले वर्ष नीति के दादाजी दादीजी वह मम्मी का भी निधन हो गया था । परिवार में बहुत बड़ी क्षति हुई थीं।और उस का दुख निति को भी हुआ। निति ने सय्यम और धैर्य से काम किया और 12 वी बोर्ड की परीक्षा 94% अंकों के साथ पास होना उसके जज्बे को साबित कर दिया कितना मजबूत है। नीति के पिताजी ने कभी खाना नहीं बनाया था मगर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वो भी अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं।दादा दादी बुजुर्ग थे।मगर मां 40 वर्ष की उम्र में शुगर के कारण
डाईलेसिस सप्ताह में 2 बार होता था। उसके लिए उदयपुर लेजाने लाने का काम पिता ने बहुत कष्ट सहन किए मगर बच्चों पर बोज नहीं पड़ने दिया। पुत्र मानस जो नीति से बड़ा हैं।श्रीनाथजी मन्दिर में कंप्यूटर का काम देखता हे।वही पिता नरेंद्र पालीवाल प्रसादम का काम देखते हैं।और पत्रकारिता भी करते हैं। म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी के संस्थापक सदस्य के तौर पर पत्रकारिता करते हे।
नीति ने अच्छे अंकों से पास होने पर समाज धर्म के लोगों ने खुशी जताई वह समाज का नाम रोशन किया । होनहार विद्यार्थी को मेवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज की और से भी शुभकामनाएं दी। म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी परिवार की और से नीति को बधाई और उज्वल भविष्य की मनोकामनाएं।