बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को 125करोड़ का सोपा चेक









पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:Team India Victory Parade: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सितारों की एक झलक देखने के लिए लाखों की संख्या में उमड़े मुंबईकर मुंबई में काफी शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुंबई की सड़कों पर जमकर भीड़ देखने को मिली। विजेता टीम इंडिया आज सुबह ही अमेरिका से कप जितने के बाद स्वदेश लौटी थी और दिल्ली में पीएम आवास में नरेन्द्र मोदी जी से मिली जहां उनको पीएम ने बधाई दी। वहा से मुंबई पहुंचे जहां
टीम इंडिया का मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। टीम इंडिया ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर ओपन बस में तय किया। ये विक्ट्री परेड का आयोजन पहले से प्लान था और इसलिए अपने सितारों को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ थी।
भारतीय टीम के सितारों की झलक पाना आसान नहीं था। सड़क पर काफी भीड़ थी और टीम इंडिया के खिलाड़ी डबल डेकर बस में सवार होकर हाथों में ट्रॉफी पकड़े दर्शकों को( फैंस)काफी ऊपर से हाथों से क्रिकेट की भाषा में हाथों के एक्सन से । फैंस को आभार जता रहे थे।
पूरे रास्ते में फैंस की काफी भीड़ थी। फैंस सड़कों पर ही नाच रहे थे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी फैंस को निराश नहीं किया और पूरे जोश से उनका अभिवादन स्वीकार किया। खिलाड़ी भी बस के ऊपर जमकर झूम रहे थे। कोच राहुल द्रविड़ भी इस माहौल में अपने आप को रोक नहीं पाए और वह भी झूमते दिखे। वही बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को 125 करोड़ का सोपा चेक
इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह रोजर बिन्नी बीजेपी नेता आशीष सेलार राजीव शुक्ला के साथ टीम इण्डिया के सभी खिलाड़ी कोच और उनका स्टाफ डॉक्टर आदि भी उपस्थित रहे । इस दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली राहुल द्रविड ब्बूमरा ने भी विजय टीम की गाथा बताई। वानखेड़े स्टेडियम को विजेता टीम के सत्कार के लिए दर्शकों फैंस के लिए फ्री रखा jish ke कारण पूरा स्टेडियम खचा खच भरा था। विश्व विजेता टीम इंडिया आज सुबह ही अमेरिका से लौटी थी और दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी जी से मिली जहां उनको पीएम ने बधाई दी।और मुंबई लोट आए और मुंबई में बीसीसीआई ने टीम का सत्कार और विक्ट्री परेड का आयोजन किया