सड़क ठेकेदार ने बीगर मुआवजा दिए काम कर दिया शुरू ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जल्द मुआवजा नहीं मिला तो काम को नहीं करने दिया जाएगा रिछेड़ ग्रामीण

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा भटेवर नेशनल हाईवे 162 ई पर चल रहे हाईवे निर्माण कार्य के तहत रिछेड़ के ग्राम वासियों को उनकी जगह का मुआवजा अभी तक नहीं मिलने पर किसान परेशान हो रहा है।
चारभुजा भटेवर मार्ग नेशनल हाईवे 162 ई रिछेड़ के पास बाईपास से मेगा हाईवे सड़क मार्ग निकाला जा रहा है जहां पर कई ग्रामीणों के खेतों के बीच हाईवे निकल रहा है।जिसके कारण नाही हाइवे ऑथोरिटी और नही ठेकेदार ने जिनकी जमीन हाईवे निर्माण में जा रही हैं।उनको सरकारी रेट के अनुसार मुआवजा दिया गया। जब की खेतों के बीच में आने से उन्हें बिना बताए ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण के दौरान बिना मुआवजा दिए कार्य किया जा रहा है। जहां पर ग्रामीण किसान खासे परेशान हो रहे हैं। कुंभलगढ़ की पूर्व प्रधान कमला जोशी ने बताया कि बाईपास मेगा हाईवे सड़क निकलने से खुशी हो रही मगर किसानों के साथ छल किया जा रहा है । जबकि मौके पर अधिकारियों को पूछने पर संतोष प्रद जवाब ना देकर गुमराह कर रहे हैं ।तथा किसानों की धरोहर पर सड़क निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों और किसानों ने बताया कि हमारा जीवन यापन भी इन खेतों से ही हो रहा है। बिना किसी तरह का मुआवजा दिए जमीन लीजा रही है । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग भी की हैं।इस बेस कीमती उपजाऊ जमीन का मुआवजा दिलाए नहीं तो यहां पर कार्य नहीं होने देंगे। इसी बात को लेकर पूर्व में हुई रिछेड़ गांव में रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवरलाल शर्मा ने इस मेगा हाईवे के तहत 36 फीट जमीन लेने की बात कही थीं मगर अब 150 फीट जमीन ले रहे हैं । जिसकी भी शिकायत की थी। ग्रामीण किसान जीतमल, नरेंद्र सिंह, मोहिनी बाई दसाना भेरू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान उपास्थित थे।