लाडले लाल श्री नवनीत प्रिया जी को रथ में विराजित कर विशाल बावा ने खींचा रथ
आज से श्रीजी प्रभु के उष्ण काल के सेवा की इति मानी जाती है


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द : नाथद्वारा पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत के सुपुत्र युवाचार्य विशाल ( भूपेश कुमार ) बावा ने रविवार को श्रीजी प्रभु में रथ यात्रा उत्सव के अवसर पर विशाल बावा ने राजभोग के दर्शन में श्रीजी प्रभु के सम्मुख रथ यात्रा उत्सव के भाव से रथ को पधराकर रथ यात्रा उत्सव के भाव से सेवा की तथा श्रीजी प्रभु की आरती उतारी ज्ञातव्य है कि श्रीजी प्रभु के ठाड़े वस्त्र आज से प्रारंभ हो जाते हैं और श्रीजी प्रभु के उष्णकाल का समापन माना जाता है,तथा आज से श्रीजी सम्मुख फव्वारे की सेवा,छिड़काव और जल के थाल के पधराने की सेवा का समापन माना जाता है लेकिन ऋतु के अनुसार विवेकानुसार मुखिया जी के ऊपर निर्भर होता है कि वह पुनःठाड़े वस्त्र ठाकुर जी को धराएं या नहीं !राजभोग के दर्शन के समय श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी को लालन के चबूतरे पर विराजित कर विशाल बावा ने श्री लाडले लाल प्रभु को रथ में बिरजाकर स्वयं अपने करकमलों से रथ को खींचकर रथ यात्रा के भाव से रथ यात्रा उत्सव की सेवा की! एवं श्री लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी! रथ यात्रा के विशेष अवसर पर विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु को आम का भोग अरोगाया !