मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती के कारण ग्राम वासियों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। विद्युत कटौती करने के कारण रात्री को सोना भी मुश्किल हो रहा है । दूसरी तरफ मच्छरों के आतंक से भी परेशान हैं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी के लिए बात करने की कोशिश करने पर विभाग के अधिकारियों का फोन स्विच ऑफ बताता है। तथा अगर लग भी जाता है तो रॉन्ग नंबर बात कर काट देते हैं। ऐसे में विद्युत की अनियमित कटौती ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत दिन में भी काट देते हैं एवं साय: 7:00 बजने के बाद विद्युत की कटौती होने से ग्रहणियों के लिए खाना बनाना, स्कूली विद्यार्थियों के लिए पढ़ना एवं रात्रि में सोने के समय विद्युत के नहीं होने से गर्मी में हाल-बे हाल हो रहा है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधीश को पत्र लिखकर विद्युत की अनियमित कटौती से निजात दिलाने की मांग की है।इस संबंध में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता जगदीश चंद्र शर्मा से बात करने पर बताया कि विद्युत आगे से लोड शेडिंग चल रहा हैं जिसके कारण कट रही है ।