

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: चारभुजा ग्राम पंचायत साथिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम अब स्टील के लेटर हेड में बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद छावडी ने बताया कि साथिया गांव के भामाशाह एवं समाजसेवी नाथूलाल तेली सोमवार को विद्यालय आए हजारों तथा विद्यालय की गतिविधि साफ सफाई सहित शिक्षण कार्य व्यवस्था देखकर उनके मन में विद्यालय में कुछ करने की मंशा जाहिर की जहां पर उन्होंने विद्यालय के नाम स्टील के लेटर हेड में लिखने को लेकर चर्चा की ओर उसके लिए विद्यालय परिवार को 25 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। जहां पर विद्यालय के संस्था प्रधान दीपचंद छावडी सहित स्टाफ करण कुमार, विजय सिंह, विकास कुमार, जयसिंह, नवीन अहलावत पृथ्वीसिंह, वर्धाराम मेघवाल आदि ने भामाशाह नाथू लाल तेली का मेवाड़ी साफा ,उपर्णा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया