इस सीजन में एक दिन मे सर्वाधिक वर्षा हुई रिकॉर्ड

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट तहसील मुख्यालय पर श्रावण मास के चार दिन पहले इंद्र देवता द्वारा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश करते हुए सीजन की पहली अधिकतम बारिश रिकॉर्ड हुई। वही बस स्टैंड पर एकत्रित पानी तालाब के रूप में भरगया तहसील मुख्यालय के कानूनगो अधिकारी भरत पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को हुई बारिश इस सीजन की अधिकतम बारिश तहसील कार्यालय में लगाए गए वर्षा मापी यंत्र में रिकॉर्ड की गई। गुरुवार शाम 5:00 बजे तक करीब 59 एमएम बारिश लगभग ढाई इंच रिकॉर्ड की गई।यह बारिश इस सीजन में एक दिन में रिकॉर्ड की जाने वाली सर्वाधिक बारिश है।साथ ही 1 जनवरी 2024 से गुरुवार सुबह तक 177 एमएम,1 जून से गुरुवार सुबह तक 150 एमएम तथा गुरुवार दोपहर से 5 बजे तक 59 एमएम रिकॉर्ड की गई। वही पिछले दशक से ओसत वर्षा 673 रिकॉर्ड तहसील मुख्यालय में लगाए गए वर्षा मापी यंत्र में रिकॉर्ड हुई है।आमेट संभाग में हुई जोरदार बारीश किसानों के चेहरे खिल उठे वही राजसमंद संभाग में गुरुवार को चोमाशे की पहली अच्छी बर्षाद हुई । जहां कांकरोली राजनगर भावा सरदारगढ़ बिनोल मादड़ी साकरोदा ढुल्याणा देवरीखेड़ा वणाई सदड़ा धनजिका खेड़ा वासनी खटामला तासोल छापर खेड़ी मंडावर भाना जेतपुरा मालीखेड़ा धनोली भागल करणपुरिया राज्यवास मोही नवापुरा आदि। में भी बारिश हुई। किसानों के चेहरे खिल उठे मावेसियो के लिए चारे पानी की एक बार समस्या खत्म हुई।और दाल मूंग उड़द तिल मुफली बाजरे के साथ मकई की फसल के लिए अच्छी बारिश की जरूरत थी।और किसान पशु पालक के साथ व्यापारियों ने भी खुशी जताई