

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजस्थान:चारभुजा निकटवर्ती रोकडिया हनुमान मंदिर धाम पर 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। धाम के महामंडलेश्वर मोनी रामदास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व रविवार को मनाया जाएगा। जहां पर भक्तों के लिए भोजन प्रसाद को लेकर रोकड़िया हनुमान धाम के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। जहां पर रविवार को प्रातः शुभ समय में गादी एवं गुरु पूजन किया जाएगा। उसके बाद में बारी-बारी से भक्तों द्वारा गुरु पूजन श्रीफल दान दक्षिण भेंट कर आशीर्वाद लेंगे ।वही आने वाले सभी भक्तों को भोजन प्रसाद करवाया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारीयो में जुट गए हैं।