


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा कृष्ण धाम मंदिर में गुरुवार को दर्शन करने पहुंचे सुराजकुंदराम के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी सहित संतों ने हजार भक्तों के सानिध्य में चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन किए जहां पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की एवं आगामी चातुर्मास को लेकर भगवान से आशीर्वाद भी लिया ।जहां पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा वहीं अवधेश चैतन्य चारभुजा दर्शन कर भक्तों के पास रुके तथा उनका आशीर्वाद भी दिया वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गए तो भक्तों ने जय कारे लगाएं जहां पर संतों के साथ ब्रह्मचारी द्वारा चातुर्मास नंदगांव सिरोही के लिए रवाना हो गए ।जहां शुक्रवार को प्रातः संतों, महंतों ,भक्तों के सानिध्य में मंगल प्रवेश करवाया । वही चातुर्मास को लेकर सिरोही के भक्त तन, मन ,धन से तैयारी में जुटे हुए हैं। वही चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन के समय उनके साथ भक्त ,राधे बाबा, ललित सेवक, दिलीप सराफ, पंडित उमेश द्विवेदी, भगवान लाल राजावत, संपत पालीवाल, रामलाल गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर ,रामचंद्र गुर्जर, मनोज वैष्णव, श्याम लाल टेलर सहित चारभुजा धाम नगरी सहित राजसमंद के भक्त उनके दर्शनों को लेकर पहुंचे। तथा गुरुदेव का आशीर्वाद लिया जहां पर सैकड़ो की तादात में भक्तगण उपस्थित थे। वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर चारभुजा पुलिस के थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह सहित पुलिस जाप्ता साथ में था ।