मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण जनता को लोड सेडींग का कह कर प्रतिदिन विद्युत कटिंग हो रही हैं। जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं स्थानीय ग्रामीण वनराज गुर्जर ,देवीलाल सेन, सत्यनारायण वैष्णव ,धर्मचंद गुर्जर, परताराम मेघवाल, नंदलाल गुर्जर सहित लोगों ने कहा कि प्रतिदिन अनियमित अघोषित कटौती से परेशान हो रहे हैं। वहीं रात्रि में दो से चार बार घंटे तक विद्युत की कटौती गर्मी के दिनों में आम जन के लिए आफत बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों विद्युत के बिल भी आसमान छू रहे हैं वही दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।दूध व्यवसायी मीठालाल गुर्जर ने बताया कि ग्राहकों का हजारों लिटर दूध ऑडर का मंगवाने के बाद फ्रिज में पड़ा रहता है जहां पर विद्युत नहीं होने से प्रतिदिन कई लीटर दूध खराब हो रहा है। वही आटा पिसाई करने वाले परता राम मेघवाल ने बताया कि विद्युत के तीनों फेस नहीं मिलने से प्रतिदिन उपभोक्ताओं को समय पर गेहूं पिसाई नहीं हो पा रही है। जिससे परेशान हो रहे हैं वहीं रात्रि में विद्युत काट देने से व्यवसाय परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ घरों में भोजन के समय अंधेरे में भोजन करना पड़ता है वही विद्यार्थियों को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जहां पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन पर विद्युत कटौती का कारण पूछने पर आगे से लोड सेटिंग बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ।जबकि विद्युत कटौती शहरों में नहीं हो रही है। जहा पर आज जिलाधीश को पत्र भेज कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।