चारभुजा पुलिस ने चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार। लाखों का माल बरामद

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा थाना क्षेत्र के टाकड़ा रिछेड निवासी प्रार्थी राजेंद्र पिता नानालाल जोशी ने 17 मई को थाने में चोरी की रिपोर्ट देकर बताएं कि मेरे मकान निर्माण के चलते आरसीसी के लिए लोहे के सरिया 550 मार्क का के 29बंडल जिसका वजन 2699 किलो था ।जो अप्रैल में माल मेरे घर पर बाहर रखवाया था। वही में मुंबई चला गया ।जहां पर मेरे घर के बाहर पड़े सरिया के बंडल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाने की जानकारी मेरी पत्नी ने चोरी की पूरी वारदात फोन पर बताइ। जहां पर मैं मुंबई से गांव आया तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज कराया। चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा दिए गए आदेश पर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान के तहत थाने से टीम का गठन कर आपराधिक गतिविधियों की धड़ पकड़ प्रारंभ कर दी। जहां पर महावीर पिता पप्पू ओड निवासी टाटा वाड़ा सोलंकियां थाना चारभुजा ,हंसमुख पिता धर्मचंद खटीक निवासी निचली भागल अंटालिया थाना चारभुजा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से माल मशरूक 1 लाख 30हजार के लोहे के सरिया बरामद किए। वही अन्य वांछित अपराधियो की तलाश जारी हैं ।
चोरों को गिरफ्तार करनेवाले में
थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल जेठाराम ,थाने के कांस्टेबल महेंद्र सिंह ,कांस्टेबल नानजीराम आदि ने महत्व पुर्ण भूमिका निभाई