आश्रमों में उमडे श्रद्वालुगण
गुरु पूर्णिमा पर हुए विविध आयोजन
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों, आश्रमों व अखाड़ो में श्रद्वालुओं की भीड उमड पडी। भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर ब्रिज चौराहा खंडेल आश्रम परिसर में 24 घंटे की अखंड संगीतमय रामायण पाठ के समापन पर रविवार की सुबह सवा नो बजे वैदिक मंत्रोंचार के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। आश्रम परिसर में संत मोहन दास महाराज के सानिध्य में रविवार की दोपहर 12 बजे गादी पूजन, गुरु पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार से समीपवर्ती वणाई स्थित सिद्ध क्षेत्र भृतहरि आश्रम वणाई मेंवाड परिसर में महंत योगी चेतन नाथ महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। समीपवर्ती समेलिया महादेव मंदिर परिसर में वेदपाठी प. मांगी लाल शर्मा खण्डेल के सानिध्य में गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भावा सोनियाणा भूतगीरी आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दर्शनों के लिए रविवार की सुबह से ही श्रद्वालुओं की लंबी लंबी कतारे लगी जो कि शाम तक जारी रही। श्रद्वालुओं ने आश्रम में गुरू वंदन किया। इसी प्रकार से कुंवारिया, कुरज सहित अन्य स्थानों पर भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विविध आयोजन हुए।