भक्तों ने करवाया ठाकुर जी को छप्पन भोग व्यंजनों का भोग मनोरथ म



वे
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा गड़बोर कृष्ण धाम नगरी में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती हैं ।वहीं रविवार को अवकाश के साथ ही गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व होने से श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा बड़ी संख्या में श्रद्धालु के आने से लंबी कतार में दिन भर भक्तोकीन दर्शन के लिए लाइन लगी रही । आज रविवार को राजाजी का करेडा से आए भक्तों द्वारा चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का मनोरथ कराया गया जिसमे छप्पन व्यंजनों का भोग तैयार कर भोग धराया गया तथा मन्नत पूरी की गई ।भक्तों ने बताया कि दो दिनों से मंदिर की कछेड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा 56 व्यंजनों के भोग तैयार किया जा रहे थे। जो रविवार को भक्तों द्वारा भगवान को मनोरथ करवाया गया। वहीं रात्रि में भजन संध्या एवं 56 व्यंजनों के भोग से पूर्व कबूतर खाने पर श्रद्धालुओं ने भजनों का लुफ्त उठाया। भोग मनोरथ के बाद श्रद्धालुओं सहित पुजारी को भोजन करवाया गया। तथा दान दक्षिणा भेट की गई। वही रविवार को चारभुजा मंदिर सहित धार्मिक स्थल रोकड़िया हनुमान, लक्ष्मण झूला ,सेवंत्री में भी दिन भर श्रद्धालुओं की आवा जावी जारी रही।