Saturday, March 15, 2025

Epaper

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भाजपा मित्र सरकार ही सता पर होगी काबिज  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

                     कृपाशंकर दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

  पुणे:बीजेपी के  कार्यकर्ता सम्मेलन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि
महाराष्ट्र में बीजेपी आघाड़ी की  की फिर दूसरी बार सरकार बनेगी  विधान चुनाव की तैयारी में लगजाए लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप हमे सीट नहीं मिली उस के कारण निराश नही होना है।और ज्यादा मेहनत कर विधान सभा चुनाव में उसकी भरपाई करनी है।और बीजेपी मित्र एनडीए की सरकार के सता संभालते ही विकास की सौगात दी।धारा370 हटाई श्री राम मंदिर निर्माण काशी विश्वनाथ कोरिडोर महाकाल मंदिर कोरिडोर उज्वला गैस जलजीवन मिशन किसान निधि   साथ लाखों लोगों को रोजगार दिया विरोधी जूठ बोलकर देश के लोगो को भारमितकीय मगर देश की जनता ने उनको नकारा और 30साल तक सता में उनकी वापसी नहीं होगी
केंद्र की दूध पाउडर आयात करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने साथ ही महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने पुणे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महाराष्ट्र अधिवेशन में कहा कि एक पुरानी, बिना तारीख वाली अधिसूचना चर्चा में है और एमवीए ने इसका हवाला देते हुए दावा किया है कि सरकार दूध पाउडर आयात करने की योजना बना रही है। दरअसल अमित शाह के पास गृह और सहकारिता मंत्रालय का प्रभार भी है।एक ग्राम दूध पाउडर भी आयात नहीं
अमित शाह ने कहा कि मैं भी भ्रमित हो गया और मैंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को फोन किया। जिन्होंने मुझे बताया कि यह हमारा नहीं बल्कि शरद पवार का फैसला था। भ्रमित मत होइए, यह परिपत्र उनकी ओर से ही जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। शाह ने कहा कि पिछले दस सालों में एक किलो दूध पाउडर भी आयात नहीं किया गया। अगले पांच सालों में एक ग्राम दूध पाउडर भी आयात नहीं किया जाएगा। ये लोग चुनाव जीतने के लिए फर्जी विमर्श गढ़ना चाहते हैं।शरद पवार पर तीखा हमला
अमित शाह ने अपने संबोधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद अहंकार प्रदर्शित करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं।
औरंगजेब फैन क्लब क्या है?बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पुणे में कहा कि शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था। उन्होंने कहा कि औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादित इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी