

संजय जैन
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दादर स्थित शिवाजी पार्क में हिंदुहृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को अभिवादन किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवाजी पार्क स्थित स्मृति स्थल जाकर पुष्पहार अर्पण किए वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाला साहेब ठाकरे को अभिवादन भी किया . इस दौरान विधायक सदा सरवणकर, विधायक भरतशेठ गोगावले आदी ने भी बालासाहेब का अभिवादन वंदन किया .