
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:राजसमंद जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त अधीक्षक महेन्द्र पारिख के निर्देशन में अवैध लकड़ियों की रोकथाम वह कारवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष टीम का गठन किया जिसमे कुंभलगढ के वृताधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के सुपर विजन में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा थाना हाजा से विरेंद्र सिंह एचकेनि 799 के नेतृृत्व में टीम का गठन कर अवैध लकड़ी के खिलाफ कारवाई का दिशा निर्देश दिया।31जुलाई को हैड कांस्टेबलनि विरेंद्र सिंह 799 कानि ब्रजमोहन 647 कानि भानु प्रताप सिंह 539 गस्त करते हुए सरदारगढ़ घोसुंडी पहुचे इसी दौरान सामने से एक फारमाटेक ट्रैक्टर ट्रॉली 45 वह नीला रंग की आती दिखाई दी ।जिसको हाथ दिखाकर रोका ।और ट्रेक्टर ट्राली का नंबर RPJ 1822 जिसमे गीली लकड़ियों से ट्रॉली भरी हुई मिली।
जिसके ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने सुखलाल पीताभजाराम भील 26वर्षीय निवासी सेरवडी थाना आमेट बताया।
ट्रेक्टर ट्राली के कागज ड्राइविंग लाइसेंस और गीली लकड़ियों के परिवहन के बारे में पूछा तो कुछ भी पेपर नहीं बताया है और कहा पेपर नही है इस पर ट्रेक्टर ट्राली को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त कर आमेट थाने लाया गया।और नियमा अनुसार करवाई कर वनविभाग को सूचित किया गया । अवैध लकड़ियों के माफिया बेखौफ सरकार और पर्यावरण किसानों के दुश्मन बने ही दो दिन पहले गीली लकड़ियों से भरे एक कंटेनर ट्रक सहित ड्राइवर और कुवारिया निवासी जाकिर जुल्फिकार पठान 30 वर्षीय आदिल पप्पूजान 19वर्षीय को गिरफ्तार किया। और पर्यावरण प्रेमीयो ने पुलिस से मांग की ही की व्रक्षों के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाए ।