विद्यालय में नर्सरी विकसित करने का लिया संकल्प, जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया शुभारंभ


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील के ग्राम पंचायत खरनोटा में एक पेड़ देश के नाम अभियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरनोटा एवं समस्त पंचायत क्षेत्र के (अधीनस्थ) विद्यालयों में मादेला तालाब के पास 5100 पौधे लगाकर नर्सरी विकसित करने का संकल्प लिया गया। जिसमें वृक्षारोपण का शुभारंभ जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार तोमर, ब्लॉक विकास अधिकारी मांगीलाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल टाँक, पृथ्वी सिंह झाला, प्रधानाचार्य भरत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गुर्जर चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह एवं समस्त ग्रामवासी गीटोरिया, खरनोटा के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ हजारों पौधे लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों एवं विद्यार्थियों ने पौधों की सार सम्भाल एवम वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी ली । कार्यक्रम मेंपधारे अतिथियों का स्वागत सत्कार पंचायत एवं विद्यालय द्वारा किया गया।मंच संचालन अध्यापक बाबू लाल ऐचरा ने किया।यह जानकारी प्रभुलाल गुर्जर ने दी।