Saturday, March 15, 2025

Epaper

राजसमंद में पालीवाल& संस के पहले आउटलेट पुरोहित ट्रेडर्स का हुआ उद्घाटन

महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश में सेवारत पहली बार अपने गृह जिला वासियों के लिए सेवा

मिल्क पाउडर शुद्ध देसी घी मक्सी फ्रेश और पालीवाल घी ब्रांड के साथ पालीवाल & संस

              

      दिनेश पालीवाल

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: पालीवाल & संस ब्रांड मुंबई के सीपी टैंक से दूध सप्लाई का काम शुरु कर देश के नामी दूध उत्पादकों में शुमार निष्ठा ईमानदारी और कड़ी मेहनत से महाराष्ट्र में मेवाड़ के राजसमंद जिले के खमनोर पंचायत समिति के बड़ा भानुजा निवासी स्व:जमनालाल जी पालीवाल आरएसएस से जुड़े थे जो बड़ाभानुजा सरपंच भी रहे खमनोर से उनकी धर्म पत्नि शोभादेवी पालीवाल प्रधान रही और कई सामाजिक धार्मिक चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रो में आपने सहयोग दिया है ।और कई संस्थाओं में अनवरत आज भी दे रहे है। उनके सुपुत्र चंद्रशेखर पुरोहित कड़ी मेहनत ईमानदारी से महाराष्ट्र के चालीस गांव भिवंडी और सीपी टैंक मुंबई उसके बाद राजस्थान के धौलपुर और मध्य प्रदेश के देवास और इन्दौर और अब अपने गृह जिला राजसमंद के कांकरोली में रविवार 7 जुलाई को पहले आउटलेट का उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि विधायक दीप्ति सिंघवी (माहेश्वरी) पूर्व विधायक मावली धर्मनारायण जोशी खमनोर पूर्व प्रधान शोभादेवी पुरोहित ,खमनोर उपप्रधान वैभवराज सिंह चौहान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर (काका)
पूर्व उपप्रधान भानु पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, वरिष्ठ मार्गदर्शक भंवरलाल पुरोहित (बाबूजी) ,उपाध्यक्ष बामन टुकड़ा सरपंच लेहरीलाल दवे, व महामंत्री सेवाराम बागोरा प्रमुख व्यवसाई बहादुर सिंह फरार ,सुंदरचा सरपंच तुलसीराम बागोरा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित,
द्वारकाधीश मंदिर अधिकारी भगवतीलाल गायत्री परिवार राजसमंद नंदलाल जोशी,पुलिस अधिकारी सुरेश राजगुरु , नंदकिशोर पुरोहित शिवम इंडस्ट्रीज मुंबई,नंदलाल बागोरा, रमेश बागोरा धायला साथ सामाजिक धार्मिक क्षेत्रो के पालीवाल ब्राह्मण महासभा के महानुभाव पधारें जिनका स्वागत पालीवाल & संस के डायरेक्टर चंद्र शेखर पुरोहित और यश पुरोहित एवम हेमलता पुरोहित ने किया । इस दौरान भावेश जोशी केषव पुरोहित दिनेश जोशी आदि के साथ बड़ी संख्या में छत्तीस कोम के पदाधिकारी समाज बंधु एवम व्यापारी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।इसकी जानकारी देते हुए स्व:जमनालालजी के सुपुत्र चंद्रशेखर पुरोहित ने बताया की पालीवाल संस महाराष्ट्र एमपी वासियों की सेवा में लगे हैं अब अपने गृह जिला अपनो के लिए भी करना चाहिए और इसी मकसद से राजसमंद के कांकरोली स्टेशन रोड बस स्टैंड के पास आउटलेट पुरोहित ट्रेडर्स का उद्घाटन किया।वही उनके छोटे भाई यश पुरोहित ने बताया की शुद्ध घी मक्सी फ्रेश और पालीवाल घी और मिल्क पाउडर जो हमारी कम्पनी का प्रोडेक्ट है।वो अब हमारे आउट लेट में मिलेगा। होलसेल और रिटेल किफायती कीमत में हमारी सेवा हमारे मेवाड़ वासियों को मिलेगी।उद्घाटन समारोह में राजनेतिक
गायत्री परिवार राजसमंद के साथ ही पालीवाल ब्राह्मण महासभा के महानुभाव पधारें सामाजिक धार्मिक क्षेत्रो के प्रतिनिधियों जिनका स्वागत पालीवाल & संस के डायरेक्टर चंद्र शेखर पुरोहित और यश पुरोहित एवम हेमलता पुरोहित ने किया । इस दौरान भावेश जोशी केषव पुरोहित दिनेश जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी