श्रावण मास में भगवान लक्ष्मीनारायणजी मंदिर में विशेष झूले जुलते है
मदन पुरोहित
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
नाथद्वारा:खमनोर के बड़ा भानुजा ग्राम पंचायत में भगवान लक्ष्मीनारायण जी मन्दिर में श्रावण मास में भगवान को झूला महोत्सव में हरियाली से श्रृघारीत झूले पर झूला झुलाया जाता है।और इस दौरान भजन कीर्तन का भव्य आयोजन भी किया जाता है।
ग्राम के युवा शंकरलाल पुरोहित मदन पुरोहित ने बताया की वर्षो से भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में झूला महोत्सव का आयोजन होता आरहा हैं।जिसमे बड़े बुर्जुग बच्चे सभी उपस्थित रहते।और भजन कीर्तन करते है।