पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: राजसमंद जिले में आज गुरुवार को फरारा पंचायत के दोवड़ गाँव मे मिठू सिंह के मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे आया 5 फ़ीट ब्लेक कोबरा सांप देख कर घबरा गए सभी परिवार वाले इस पर गाँव वालो ने इसकी सुचना पीपरडा वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी ।इस पर गहलोत अपनी टीम मेमेंबर अनिल यशवंत राजू के साथ मोके पर पहुंचे कोबरा सांप को डिब्बे मे बंद कर वनविभाग के फॉरेस्ट गार्ड किशन गायरी को सूचित कर पुनः जंगल मे छोड़ा तो वहीं पुरे गांव वालों से अपील कि कौई भी सांप व अन्य कौई जीव आप के घर पर आ जाए तो वन विभाग व मुझे सुचना अवश्य दें हम सभी मिलकर उसे सुरक्षित स्थान पर पुनः छोड़ सके