पेड़ पौधों ही धरती का श्रृंगार होते हैं पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधों के महत्व को प्रतिपादित किया

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट निकटवर्ती ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालापायरा में प्रधानाध्यापक पिंटू चौहान के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्य किया गया। प्रधानाध्यापक पिंटू चौहान ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव ने विद्यालय मैदान पर आम ,नीम के वृक्ष लगाकर शुरुआत की और बच्चो को बताया की पेड़ पौधों ही धरती का श्रृंगार होते हैं पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधों के महत्व को प्रतिपादित किया एवं सभी को पेड़ पौधों लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर रतन सिंह रावत , दिलीप सिंह रावत, शैतान सिंह रावत, पूजा कंवर, माया कंवर, काजल कंवर आदि उपस्थित थे