Sunday, March 16, 2025

Epaper

सड़क पर बिखरे रुपए बच्चो ने घर जाकर पिता को सोपा

पिता ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लौटाए जिनके गिरे रुपए

ईमानदार को मिला ईमानदारी का पुरस्कार

                     पवन वैष्णव

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:आज के आर्थिक युग में राह में पड़ी मिली धन राशि को वास्तविक मालिक का पता लगाकर उस तक सही सलामत पहुंचाना बहुत ही कठिन काम होता है।मगर आज भी लोगों में इन्सानियत बची है। और उसकी मिसाल माली परिवार ने पेश की

राजसमंद कांकरोली के 100 फिट रोड़ स्थित सरस्वती वाटिका के निकट रहने वाले बच्चें चौथी कक्षा में पढ़ रहे 8 वर्षीय छात्र लवेश पुत्र उदयलाल माली, 6 वर्षीय हर्ष पुत्र निखिलेश माली और उसकी 4 वर्षीय बहिन गौरी माली जब विद्यालय से घर लौट रहे थे तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े हुए रुपयों पर पड़ी। तीनों बच्चों ने रुपए समेटकर अपने घर ले आए और मां- पिताजी को बता दिए। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कैलाश माली को घटना स्थल और घटना से अवगत कराते हुए 43150 रू के बारे में बताया। बाद में कैलाश और जसू ने असली मालिक कमलेश लड्ढा का पता लगाकर 43150=00 रूपए सौंपे।
इस दौरान एडवोकेट संपत लड्ढा ने बच्चों और परिवार वालों की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए तीनों बालकों को पुरुस्कृत किया।

घटनाक्रम से साफ जाहिर होता है कि युग भले ही बदल गया हो लेकिन आत्म संतोष, नैतिकत ईमानदारी आज भी जिंदा है। पिता चाहता तो मासूमों को चुप कराकर रुपए स्वयं रख सकता था लेकिन उसने बच्चों के सामने मिसाल कायम की।जिनकी सभी ने सराहना की।

Q

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी