
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:कुंवारिया कस्बे के विद्या निकेतन विद्यालय में शनिवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के सुभाष दल, विवेकानंद, झांसी रानी दल ,शिशु दल बना गए। दलोनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मी, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद, कब्बड़ी, खोखो, रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय स्तर पर विजेता टीम संकुल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। खेल दिवस के संयोजक मुकेश कुमार बैरागी, निर्मला खंडेलवाल,ख्याली खंडेलवाल, शिशु दल की प्रतियोगिता ममता शर्मा, ललिता रेगर ने संपन्न करवाई। यह जानकारी संस्था प्रधान महेश चंद्र आमेटा ने दी है।