Saturday, March 15, 2025

Epaper

साथिया विद्यालय के शिक्षक ने   खेल मैदान के  11 हजार की राशि  के साथ कुर्सिया भेंट की

                   मनीष दवे
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत साथिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने विद्यालय में कुर्सियां एवं राशि भेंट की।विद्यालय के व्याख्याता शिक्षक करण कुमार ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रकाश प्रजापत द्वारा विद्यालय में 11 प्लास्टिक की   कुर्सियां भेंट की है। साथ ही विद्यालय के बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर चल रहे कार्य के दौरान 11 हजार की राशि भी भेट दी। ।जहां पर विद्यालय निर्माण के तहत खेल बाउंड्री पर विद्यालय स्टाफ द्वारा ढाई लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। वही शिक्षक प्रकाश प्रजापत का विद्यालय स्टाफ द्वारा मेवाड़ी साफा , उपर्णा पहना कर बहुमान किया गया ।तथा उनको धन्यवाद दिया। जहा विद्यालय के शिक्षक नवीन अहलावत, जयसिंह,राजेश चौहान, दीनदयाल स्वामी, गोपाल सिंह चुंडावत, मदनलाल, ललित सिंह, रजत तरड़ सहित शिक्षक मौजूद थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी