
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंवारिया के समीपवर्ती ग्राम पंचायत गोगाथला के राउमावि गोगाथला के अधीनस्थ विद्यालय राउप्रावि पेमाखेड़ा की मेजबानी में सोमवार को संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला पेमाखेड़ा और मऊ के बीच खेला गया इस मैच में पेमाखेड़ा विजेता रहा।
टूर्नामेंट में प्राथमिक कक्षाओं के 120 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया टूर्नामेंट की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, मुख्य अतिथि उपप्राचार्य किशन लाल खटीक, विशिष्ट अतिथि सरपंच छोगालाल सालवी, रतनलाल अहीर, गोपाल कृष्ण पारीक, गोपाल अहीर, रतन लाल पारीक, सुरेश चंद्र पारीक, माधव लाल कुमावत, महेंद्र कुमावत थे। स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान राधेश्याम ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उप्रावि मलीखेड़ी के संस्था प्रधान मघाराम, राउप्रावि मऊ के संस्था प्रधान ओमप्रकाश विजयवर्गीय, शारीरिक शिक्षक प्रहलाद लोहार, नितेश वैष्णव, शंकर लाल, गोपाल सालवी, जगदीश चंद्र खटीक, खुशबू कुमावत, मंजू रानी अरोड़ा आदि अध्यापक अध्यापिका और छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक छात्र वर्ग में पेमाखेड़ा प्रथम और माऊ द्वितीय स्थान पर और छात्रा वर्ग में माऊ प्रथम और पेमाखेड़ा द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में संकुल क्षेत्र के 5 विद्यालयों ने भाग लिया।