
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंवारिया समीपवर्ती पीईईओ वणाई के राप्रावि ओडिय़ा में सोमवार को संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालय की दो दिवसीय छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।खेलकूद कार्यालय प्रभारी गणेश कुमावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, अध्यक्ष पीईईओ वणाई प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार सोलंकी तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बंशीलाल गुर्जर, जगदीश सालवी, डालचंद, दिनेशचंद्र, मोड़ाराम, ख्याली लाल, सुरेंद्र देवासी आदि उपस्थित थे।
केद्राध्यक्ष सूरज चारण, सुनिता बैरवा, जगदीश चंद्र, दिनेश ने सभी अतिथियों का साफा, इकलई, तिलक द्वारा स्वागत किया। अतिथियों ने सरस्वती माताजी के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में ओडिय़ा, मादड़ा, करनपुरिया, सादड़ा, नया खेड़ा, देवरी खेड़ा, सोनियाणा, डूमखेडा तथा अमरतलाई के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, एथेलेटिक्स, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा रहा है। इस अवसर पर पीईईओ वणाई की छात्राओं द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई।
आज की प्रतियोगिता कबड्डी में प्रथम स्थान पर अमरतलाई व दूसरे स्थान पर देवरीखेड़ा, खो खो में मादडा प्रथम व ओडय़िा द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायक लीलाधर पालीवाल, नवीन व्यास, शंभू सिंह हाड़ा, प्रदीप, गुंजन कुमावत, मनोज हाड़ा , मनोज खींची, अशोक कुमार, कन्हैया लाल करोतिया,सुशीला थे। इस अवसर पर गांव के कई लोग उपस्थित थे। संचालन गणेश कुमावत ने किया।