Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभुजा तहसील वासियों के लिए बेडचकानाका बांध के लिए 60 करोड़ आबंडीत

पीने के पानी और किसानों के लिए बनेगा वरदान तहसील वासियों ने खुशी में बांटी मिठाईयां

                  मनीष दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:चारभुजा तहसील क्षेत्र की सभी पंचायत के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई नजर आई वहीं चारभुजा तहसील के बेड़च का नाका जल परियोजना को लेकर पिछले 30 वर्षों से मांग चल रही थी जो इस बार बजट सत्र की घोषणा में 60 करोड़ की स्वीकृत होने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी छलक आई ।वही चारभुजा तहसील की सभी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं सांसद महिमा कुंवर के साथ क्षेत्रिय विधायक कुंभलगढ़ सुरेंद्र सिंह राठौड़ का समस्त क्षेत्र की सभी पंचायत के ग्रामीण जनता ने दिल से धन्यवाद दिया है ।जहां पर चारभुजा पंचायत, झीलवाड़ा , थुरावड़ ,सेवंत्री ,साथिया, मानवतो का गुड़ा ,उमरवास, लांबोडी, धानीन सहित पंचायत के लोगों को इस परियोजना से लाभ मिलेगा।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी