Saturday, March 15, 2025

Epaper

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में पंजीकरण का नया रिकॉर्ड

सिर्फ 25 दिनों में 1 करोड़ 80 लाख आवेदन दाखिल हुए

नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से प्रतिदिन 7 से 8 लाख आवेदन जमा

नारी शक्ति दूत ऐप्लिकेशन के 88 लाख डाउनलोड

शिवसेना उपनेता, प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद संजय निरुपम ने दी जानकारी

                    कृपाशंकर दवे

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई :राज्य में महिलाओं के लिए महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ को पूरे राज्य से तूफानी प्रतिक्रिया मिल रही है। योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होने के महज 25 दिनों में ही 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं। जल्द ही यह योजना 2 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी, आज शिवसेना के उप नेता, प्रवक्ता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने जानकारी दी। वह बाळासाहेब भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के बारे में निरुपम ने आगे कहा कि नारी शक्ति दूत ऐप्लिकेशन ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को त्वरित और आसान बना दिया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए रोजाना 7 से 8 लाख आवेदन जमा होते हैं। इसके अलावा नारी शक्ति दूत ऐप्लिकेशन के अब तक 88 लाख डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप्लिकेशन को हर मिनट 800 डाउनलोड मिल रहे हैं। नारी शक्ति दूत ऐप्लिकेशन देश में 27वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए हर मिनट 650 आवेदन जमा होते हैं। निरुपम ने दावा किया कि इससे पहले किसी भी योजना को इतनी बड़ी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस योजना को मिली जबरदस्त सफलता, राज्य की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जताए गए विश्वास सरकार को अब तक 1 करोड़ 30 लाख ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 50 लाख आवेदन ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि राज्य की कम से कम 2 करोड़ से 2.5 करोड़ महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी। 31 अगस्त 2024 तक जितने आवेदन आएंगे, उतने आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। निरुपम ने कहा कि शिवसेना पार्टी 2 अगस्त 2024 से मुंबई और आसपास के इलाकों में रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान शुरू करेगी।राज्य से सबसे अधिक पंजीकरण पुणे जिले में हुए हैं। पुणे जिले से अब तक 8 लाख 63 हजार महिलाओं ने इस योजना का फॉर्म भरा है। उन विरोधियों को आड़े हाथों लिया जो आलोचना कर रहे थे कि सरकार के पास इस योजना के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए केंद्र से एक भी रुपया नहीं मांगा है। यह राज्य सरकार की अपनी योजना है। कांग्रेस जैसी कोई खटाखट योजना नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी बात के पक्के हैं। राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लिए प्रतिबद्ध है। और विश्वास जताया कि आने वाले 17 अगस्त २०२४ तक आवेदन करने वाली और केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने वाली करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त महीने के मिलाकर 3000 रुपये जमा हो जाएंगे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी