Friday, March 14, 2025

Epaper

बांग्लादेश में हिंदुओं की  हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

                      देवीसिंह

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमन्द:कुंभलगढ़, सर्व हिंदू समाज कुम्भलगढ़ की ओर से बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं की यातना पूर्ण हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की, बांग्ला देश में हिंदुओं की जात-पांत नहीं देखी जा रही। हिंसा हेतु केवल हिंदू होना पर्याप्त मान कर। बहन बेटियों के साथ बलात्कार और अमानवीय पूर्ण व्यवहार किया गया। जिससे इस तरह की हिंसा से प्रत्येक हिंदू के मन में रोष है, इसको लेकर कुंभलगढ़ सर्व हिंदू समाज ने इस नृशंस हत्याकांड का पुरजोर विरोध किया। और समस्त हिंदुओं को सतर्क और जागृत होने का आव्हान किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी